Uncategorized

महामाया कॉलेज रतनपुर जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक आज सम्पन्न लिए गए अहम फैसले

रतनपुर –महामाया कॉलेज रतनपुर में जनभागीदारी की प्रथम बैठक आज सम्पन्न हुई, राज्य सरकार कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या को एक और अहम जिम्मेदारी दी जिसमे उन्हें महामाया को कॉलेज रतनपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसके पश्चात उन्होंने अपनी पहली बैठक प्राचार्य व कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं अपनी समिति के सदस्यों के साथ की जहाँ वे अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार कॉलेज पहुंचे जहाँ N.S.U.I. छात्र संगठन द्वारा बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया

जिसमे उन्होंने छात्रों व कॉलेज के हित मे 11 अहम फ़ैशले लिए जिसमे जनभागीदारी के मद से 1. जलप्रदाय (water pump) सोलर पैनल हेतु 3 लाख की अनुमति । 2. कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु 1 पद की अनुमति । 3. रख रखाव एवं कार्यालय के देखरेख हेतु 2 कर्मचारियों की अनुमति । 4. अन्य विभागों में समुचित व्यवस्था हेतु 1 लाख रुपये की अनुमति। 5. दैनिक कर्मचारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की मजदूरी मानदेय में बढ़ोतरी । 6. एक परमानेंट स्वीपर कॉलेज की साफ-सफाई हेतु । 7. समाजशास्त्र रूम को दुरुस्त करने एवं लाइट,साफ-सफाई देखरेख व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृति । 8. M.S.C. की क्लासेस शुरू करने एवं साइन्स खरीदी हेतु स्वीकृति जिसमे 40 सीट शामिल किए गए। 9. जिम,केंटीन व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कर शुरू करने हेतु अनुमति ।

10. यूनिवर्सिटी में टॉप करने वाले विद्यालय में अध्ययनरथ विद्यार्थी को 5100 रुपये व कॉलेज में टॉप करने वाले विद्यार्थी को 2100 रुपये राशि जनभागीदारी की ओर से स्वीकृति दी । 11. गाड़ी पार्किंग हेतु मिटटी पटाई एवं लेवल हेतु स्वीकृति के साथ बैठक संपन्न हुई जिसके पश्चात पूरे कॉलेज का निरीक्षण कर अन्य दिशा निर्देश दिए गए जिसमें जनभागीदारी के अध्यक्ष रमेश सूर्या,प्राचार्य आर.एस.खेर. एवं सदस्यगण रुद्र गुप्ता, विजय अग्रवाल,जितेंद्र दुबे,सूरज रावत,मोहर खान, अन्नपूर्णा चंदेल,राखी पटेल,रियाज़ खोखर,डॉ.विमल ध्रुव, रामसहरो कौशिक,संतोष प्रजापति सहित राजा रावत, सुधीर दुबे,राघवेंद्र दुबे,अभिनव तिवारी,जातीन मिश्रा, आकाश यादव सहित कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button