Uncategorized
*बेरला बायपास खरगा जलासाय से बाजार मार्ग को भगवान सहस्त्रबाहु राजराजेश्वर चौक के नाम रखा गया*
*बेमेतरा, बेरला* बेरला नगर पंचायत के सामान्य सभा के बैठक में सभी समाजों के ईस्ट देव, देवी के नाम से स्थानों का नामकरण सभी के सहमति से किया गया, और बाईपास रोड बाजार चौक से खरगा जलाशय जाने वाले चौक को भगवान कार्तवीर्य सहस्त्र बाहु अर्जुन देव राजराजेश्वर के नाम से रखा गया जिनके लिए पार्षद शिवझड़ी सिन्हा युवामंच अध्यक्ष मंडल कलार समाज ने बताया कि मेरा शौभाग्य है की इस शुभ अवसर पर मेरा छोटा सा योगदान देने का अवसर मिला, और हमारे समाज के द्वारा यह मांग था की समाज के ईस्ट देव के नाम से बेरला में कोई चौक का नाम हो और आज सभी के प्रयास से चौक का नाम पारित किया गया, जिनके लिए कलार डडसेना सिन्हा समाज द्वारा नगर पंचायत
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षद, एल्डरमैन, सीएमओ, आदि का आभार व्यक्त करती है,
जय जोहार जय कलार