Uncategorized

*बेसिक स्कूल मैदान मे हुआ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन*

बेमेतरा:- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, समाजसेवी श्री ताराचंद माहेश्वरी, श्री विनय कुमार ताम्रकार, दिव्यांगजन संघ के अध्यक्ष श्री रामलाल साहू, दिव्यांगजन सलाहकार श्री कुंजीलाल दुबे, उपाध्यक्ष नवागढ़ श्री रामकृष्ण यादव एवं दिव्यांगजन संघ के अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 250 से अधिक दिव्यांगजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में दिव्यांजनों को कभी हार नही मानने तथा हमेशा प्रयत्नशील रहने को कहा। दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एक दृष्टिबाधित दिव्यांग को मोबाईल, 08 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, 09 दिव्यांगजनों को बैटरीचलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया साथ ही उपस्थित सभी दिव्यांगों को शॉल से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दिव्यांगजनों का गोला फेक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाया गया। दिव्यांगजनों को दिव्यांजन से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उपसंचालक श्री अजय कुमार गेडाम, समाज शिक्षा संगठक नवागढ़ श्री हेमराज सोनबेर, समाज शिक्षा संगठक बेरला श्री नम्मू देवांगन, संतोष निषाद, समाज कल्याण के विभागीय कर्मचारी श्री सी.डी. अचिन्त, श्री रमेश सोनी, छम्मन मारखण्डे, लाला राम साहू, अनिल सोनी, पीताम्बर यादव, हर्षवर्धन सिन्हा, श्रीमती रीना यादव, अनिल सिन्हा दीपक सोनी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button