छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
वैक्सीन लगाने एवं नहीं लगाने वालों का घर-घर जाकर करें सर्वे -कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू
नारायणपुर 9 नवम्बर 2021 – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड-19 के वैक्सीनेशन, कोविड-19 टेस्ट की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने हेतु अवकाश के दिनों में भी टेस्टिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन टीम की सतत् मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने जिले में वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों का भी षीघ्र वैक्सीनेशन किया जाये। उन्हांेने कहा कि गांवों में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण स्तर में सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डोर टू डोर सर्वे करने वाले स्व सहायता समूह की महिलायें घर घर जाकर सर्वे कर डाटा इकट्ठा करें और इसकी जानकारी देवें, ताकि षेश लोगों का भी षीघ्र वैक्सीनेशन किया जा सके। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में स्थापित किये गए आक्सीजन प्लांट की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री संजय चन्देल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुर्वे, नगरपालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।