तागा मे नवीन धान खरीदी केन्द्र का हुआ शुभारम्भ अपैक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर ने किया धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ
*तागा पंचायत के कोरोना वारीयर्स को कोरोना योध्दा सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित*
तागा पंचायत मे नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ अपैक्स बैंक संचालक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य मे किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद नायक ने किया विशिष्ट अतिथी के रूप मे संगठन के महामंत्री अर्जुन तिवारी ,कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,पिछडा वर्ग आयोग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ,समाज सेवी श्रवण सिंह सौरभ बाबा माहेश्वर टंण्डन उपस्थित रहे नवीन धान खरीदी केन्द्र स्थल पर पहुंचकर अतिथियो ने पूजा पाठ कर धान खरीदी का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथी बैजनाथ चंद्राकर ने कहा की तागा मुरलीकंजी व पौना के किसानो की बहुप्रतिक्षित मांग थी की तागा पंचायत मे नवीन धान खरीदी केन्द्र शुरू किया जाए इसके लिए तागा के इँका नेता संदीप यादव के नेतृत्व मे विस अध्यक्ष चरण दास महंत व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ग्यापन भी सौपा गया था जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व्दारा त्वरित निर्णय लेते हुए तागा मे धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद नायक ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार सदैव किसानो की हितैषी रही है किसान हित मे त्वरित निर्णय लेकर सरकार ने किसानो के लिए संकल्पित होकर कार्य किया है विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित कांग्रेस संगठन के महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा की भूपेश सरकार किसानो की सरकार है सत्ता मे आने से पहले जो वायदा कांग्रेस सरकार ने किसानो से किया था उसे पूरा किया है और आगे भी जो घोषणा या आश्वासन सरकार के व्दारा किया जा रहा है उसे पूरा भी किया जा रहा है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा की शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ का सही तरीके से क्रियान्वयन करना ही सरकार का प्रमुख ध्येय है सरकार किसानो के लिए कृत संकल्पित है पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पिछडा वर्ग काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा की तागा मुरली व पौना के किसान विस अध्यक्ष डा चरण दास महंत व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का सदैव आभारी रहेगे जिनके अथक प्रयास व आशीष से तागा के किसानो की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरा हो सका कार्यक्रम का सफल संचालन अनुभव तिवारी के व्दारा किया गया व आभार प्रदर्शन तागा की महिला सरपंच हीराबाई टैगोर के व्दारा किया गया कार्यक्रम मे सौरभ बाबा ,समाज सेवी श्रवण सिंह ,माहेश्नर टण्डन, रिंकू शर्मा, अभयनारायण राय बालेश्वर साहू रविन्द्र शर्मा मुडपाड सरपंच संतोष यादव उपस्थित रहे
*तागा पंचायत के कोरोना वारीयर्स हुए कोरोना योध्दा सेवा सम्मान से सम्मानित*
तागा पंचायत के अन्तर्गत कोविड कार्य व वैक्सीनेशन कार्य मे सहयोग करने वाले गांव के कर्मचारियो को कोरोना योध्दा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से तागा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी,तागा के शिक्षक नन्दलाल साहू ,कांट्रैक्ट ट्रेसिंग मे लगे शिक्षक राजेश मरावी ,सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह तागा स्वास्थ केन्द्र की लता सिंह ,अनीत बंजारे ,पंच गणपती यादव आँगनबाडी कार्यकर्ता व मितानीनो को उपस्थित अतिॆथीयो ने कोरोना योध्दा सेवा सम्मान से सम्मानित किया है
*तागा मे धान खरीदी केन्द्र के शुभारम्भ से इँका नेता संदीप यादव का राजनीति मे बढा कद*
तागा के इँका नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव का राजनीतिक कद तागा मे धान खरीदी केन्द्र खुलवाने के साथ बढा है जहां संदीप यादव के नेतृत्व मे विस अध्यक्ष डा चरण दास महंत से बार बार रायपुर जाकर तागा मे धान खरीदी केन्द्र खुलवाना व प्रशासनिक स्वीकृती दिलवाने के लिए अथक प्रयास करना प्रमुख है जिससे पौना मुरली व तागा के किसान अब आसानी से तागा केन्द्र मे पहुंच कर धान की बिक्री कर सकते है