संजय सिन्हा महासमुंद जिले के प्रभारी नियुक्त
*संजय सिन्हा महासमुंद जिले के प्रभारी नियुक्त*
पिथौरा:- छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने गठित की किसान सहयोग समिति धान विक्रेता किसानों को करेंगे सहयोग
पी.एल. पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,एवं मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री संगठन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं रवि घोष प्रभारी महामंत्री प्रशासन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं माननीय रामविलास साहूप्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस एवं लाल बहादुर चंद्रवंशी प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की सहमति एवं अनुशंसा से प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति गठित की गई।
छत्तीसगढ़ की सोसाइटियों में धान विक्रय के लिये आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के सभी आवश्यक इंतजाम हो। सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रहे और इसके लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति गठित की जिसमें किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा को महत्वपूर्ण जगह मिली है किसान नेता सिन्हा ने कहां की मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं अपनी जवाबदारी से पूरा करूंगा और आने वाले समय में अगर किसानों को कोई असुविधा होती है तो उसे मैं तुरंत सुविधा प्रदान करूंगा संपूर्ण जवाबदारी पर खरा उतरूंगा जिसमें से से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री किसान हितैषी भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू का विशेष आभार माना है। किसान बंधु किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु संपर्क कर सकते है