*जिले की प्रभारी सचिव सुश्री शांडिल्य ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण*
*(किसानों को उनके पुराने जूट बारदानों के लिए मिलेंगे 25 रूपये प्रति बारदाना)*
बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और प्रशिक्षण विभाग के सचिव एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने बेमेतरा जिले मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दूसरे दिन कल गुरुवार को विकासखण्ड नवागढ़ के धान उपार्जन केंद्र नांदघाट कुंरा और संबलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में पहुॅचे किसानों से रूबरू होते हुए उनसे धान उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान का उत्पादन, धान का समर्थन मूल्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सचिव सुश्री शांडिल्य ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने पुराने बारदाने की कीमत प्रति बारदाने 18 रूपये से बढ़ाकर 25 रूपये प्रति बारदाने कर दी है। उन्होने किसानों के बारदाने में धान खरीदने पर उन्हे बारदानें की पावती देने के निर्देश दिये और किसानों को स्वयं के बारदाने में धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये। सचिव ने खरीदी केन्द्रों मे मानव संसाधन, आर्द्रतामापी यंत्र, उपार्जन केन्द्र मे तौल बाट, पेयजल विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के 102 समितियों के 120 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से एक लाख 44 हजार 769 पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। इस वर्ष जिले मे लगभग 06 लाख 70 हजार 534 मैट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य अनुमानित है। उन्होने बताया कि बारदानों की व्यवस्था, संवेदनशील उपार्जन केंद्रों के पहचान, जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापना आदि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है और जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के सहित जिले के कृषि, सहकारिता, खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।