जुलाई में 21 अधिकारियों सहित 99 लोग हो गये भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर

सीईओ सभागार और भिलाई निवास में दी गई इन्हें सम्मान के साथ बिदाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कम्पनी की सेवा से माह जुलाई, 2019 में सेवानिवृत्त हो रहे महाप्रबंधक के. हरिनारायण को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने हेतु सीईओ सभागार में 31 जुलाई को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे महाप्रबंधक के. हरिनारायण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भिलाई बिरादरी की कार्य संस्कृति की सराहना की और अपने सहयोगी वरिष्ठ अधिकारियों एवं मातहत कार्मिकों द्वारा मिले सहयोग की चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की।
इसी कड़ी में एक अन्य कार्यक्रम में माह जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने हेतु बुधवार 31 जुलाई को सीईओ सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हो रहे उप महाप्रबंधकों में रमणा मूर्ति, महेश कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार दुग्गल, कलोल सेन, विद्या विनोद तिवारी, सुरेश कुमार साहू, आर एस रविशंकर, के. भानू मूर्ति, रवीन्द्र गार्गा एवं अन्य अधिकारीगण शामिल हैं। इस अवसर पर समारोह में बीएसपी के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबीदी एवं महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा सहित सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इसी तारतम्य में भिलाई निवास में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह, महाप्रबंधक रिफ्रेक्टरी जे के भोसले, महाप्रबंधक प्लेट मिल एम एम गद्रे एवं सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने गैर-कार्यपालकों को ससम्मान विदाई दी। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई सेवाओं का जिक्र करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विदित हो कि जुलाई माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों ने जवाहर उद्यान में श्रम-स्मृति वृक्षारोपण किया।