छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने छोटेडोंगर, धौड़ाई और झारा धान उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने छोटेडोंगर, धौड़ाई और झारा धान उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण Collector inspected Chhotedongar, Dhaudai and Jhara paddy procurement centers inspected
कलेक्टर ने छोटेडोंगर, धौड़ाई और झारा धान उपार्जन केन्द्रों का
किया निरीक्षण
नारायणपुर 02 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दूसरे दिन छोटेडोंगर, धौड़ाई और झारा उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण विभागीय अधिकारियों के साथ किया। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन खरीदी के अनुसार टोकन की जानकारी ली और टोकन पर्याप्त संख्या में जारी करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली गई। केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में स्टेकिंग बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति प्रबंधकों को पहले छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए टोकन जारी करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा स्टेकिंग, ड्रेनेज और तीरपोलिंन की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान धान की गुणवत्ता नाप कर उनकी नमी की जांच की। इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी श्री निषाद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, नोडल अधिकारी श्री प्रतीक अवस्थी, खाद्य अधिकारी श्री एचएल डडसेना उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों पर धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसानों को समय पर टोकन प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें आवश्कतानुसार बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था के साथ खरीदी के लिए उपलब्ध कराये गये बारदानों के समुचित रख-रखाव की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही खरीदे गये धान को भी व्यवस्थित तरीके से रखने कहा। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में टोकन पंजी, नमी जांच पंजी, विक्रय पंजी आदि पंजियों के संधारण के निर्देश दिये।