व्यास गद्दी एवं राजगद्दी को 10 दिसंबर को एक मंच पर लाने की तैय्यारी-खड्गराज सिंह

व्यास गद्दी एवं राजगद्दी को 10 दिसंबर को एक मंच पर लाने की तैय्यारी-खड्गराज सिंह
सहसपुर लोहारा – सहसपुर लोहारा रियासत के महाराज खड्गराज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30 नवंबर को जब सभी संतगण लोहारा महल में मुझे परम पूज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा 10 दिसंबर को 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण देने आये तो उस मध्य में व्यासगद्दी (गुरुगद्दी) और राजगद्दी के एक होने की चर्चा हुई, जो कि पूर्व में परंपरा रही है कि व्यासगद्दी की आज्ञा से राजगद्दी हमेशा संरक्षित होते आई है । अपने परम पूज्य गुरुदेव भगवान के द्वारा संकल्पित ध्वजारोहण कार्यक्रम के निमंत्रण को शिरोधार्य करते हुये ,संतगणो को राजा खड्गराज सिंह ने कहा कि 10 दिसंबर 2021 के ध्वजारोहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी राजपरिवार को कवर्धा में एकत्रित करने का मेरा पुरा प्रयास होगा। व्यक्तिगत मैं स्वयं सभी राजपरिवार को निमंत्रण देने जाऊंगा, क्योंकि यह मेरे गुरुदेव का संकल्प है कि 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण कवर्धा में हो । सभी राजाओं को निमंत्रण की शुरुवात 1-2 दिन के अंदर मैं करने जा रहा हूँ । यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में प्रथम बार ऐसा आयोजन होगा कि धर्मरक्षार्थ व्यासगद्दी और राजगद्दी एक मंच में एक साथ कलश यात्रा, ध्वजारोहण और धर्मसभा में दिखेंगे यह प्रयास इसलिए भी आवश्यक है कि भविष्य में कोई अराजकतत्व द्वारा धर्म में धर्म के प्रतीक का अपमान न कर सके कवर्धा में व्यासगद्दी और राजगद्दी एक होने से इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पुरे भारतवर्ष में पड़ेगा ।