छत्तीसगढ़

शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर सम्पन्न

छत्तीसगढ़

शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर सम्पन्न ** शा उ मा शाला अमोरा(अकलतरा) ने अपने सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने के उद्देश्य में आज अपने परिसर में कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य कराया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्काउट गाइड अमोरा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन एवं वैल विसर फाउंडेशन अकलतरा के संयुक्त तत्वाधान में वैक्सीनशन शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम की युवा सरपंच कु. अंजनी भानु जी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रही अध्यक्षता जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष फनेन्द्र मणि सिंह जी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा पंच श्री सुरेंद्र लहरे जी उपस्थित थे ।वैल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अविनाश सिंह सचिव श्री चिराग शर्मा जी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से श्रीमती अंजनी जीवन श्री राहुल जीवन एवं कौशिक जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ए एल टी स्काउट ने किया शिविर प्रतिवेदन प्रभारी प्राचार्य आमोरा श्री आशीष मिश्रा जी के द्वारा किया गया शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित हुआ प्रातः काल बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के द्वारा डोर टू डोर करोना वैक्सीन हेतु संपर्क कार्यक्रम किया गया लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाइड द्वारा वाटिका में श्रमदान का कार्य किया गया । वैक्सीनेशन कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा कु.अंजनी भानु जी ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा के द्वारा बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।आपदा में प्रशासन के सहयोग पर्यावरण सुधार हेतु इनके प्रयास एवं श्रमदान की जितनी तारीफ की जाए कम है।अध्यक्षता कर रहे फनेन्द्र मणि सिंह जी ने प्रभात फेरी की तारीफ की उन्होंने अपने वैक्सीन की द्वितीय डोज वैक्सीनेशन कैम्प में लगवाई, लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन जरूर लगवाये यह पूर्णत सुरक्षित है ।

Related Articles

Back to top button