अजब गजब

75 साल की महिला को रोज बालू खाने की लत,वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान आप

उत्तरप्रदेश के वरणशी कुसुमवती उम्र के अंतिम पड़ाव पर जरूर है, लेकिन वो आज बेहद चर्चा में है. कुसुमवती देवी 75 वर्ष की हैं और रोज एक पाव से आधा  किलोग्राम तक sand खाती है. इनकी माने तो ये 18 years की उम्र में एक वैद्य के कहने पर इन्होंने कंडे की राख खाना शुरू किया था जो धीरे-धीरे बालू में बदल गया है. शुरुआती दिनों में कुसुम वटी देवी का sand खाना दैनिक दिनचर्या बन चुका है. सुबह चाहे नास्ता भले न करती हों, लेकिन समय से sand जरूर खाती हैं और वह भी गंगा बालू, जिसके लिए इनके नाती पोते बकायदा इंतजाम करते हैं और यह उसे धूल करके खाने योग्य बना लेते हैं. कुसुमावती देवी गांव के लिए तो आश्चर्य है ही साथ ही अपनी कर्मठता और निरोगता के लिए भी काफी जानी जाती हैं. कुसुमावती देवी एक पोल्ट्रीफार्म चलाती हैं और खेत के एक छोटे से हिस्से में घर बनाकर रहती हैं. कुसुमावती के दो बेटे हैं, जिनके 3 बच्चे भी हैं. एक भरा पूरा परिवार है लेकिन यह अपनी ज़िद और कर्मठता की वजह से एक अलग घर में रहती हैं और मनमाने तरीके से बालू का सेवन करती हैं.

Related Articles

Back to top button