*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा संविधान दिवस पर किये गये विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन*
बेमेतरा:- जिला न्यायालय बेमेतरा परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री जयदीप विजय निमोणकर ने संविधान दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारियों एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया। प्राधिकरण द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त संबंध में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में श्री जगदीश राम, मुख्य न्यायिक मजिट्रेट, द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस के अवसर पर मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के प्रस्तावना के बारे में बताते हुये छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं हेडमास्टर श्रीमती अनामिका व अन्य शिक्षकगण एवं 70 स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थेे। प्राधिकरण की सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावामोहतरा में छात्र छात्राओं के मध्य संविधान के विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विक्रम, द्वितीय स्थान पर मनजीत गायकवाड़, तृतीय स्थान पर रेखा साहू, देवेन्द्र सिन्हा, गिरिजा पाल, प्रथम मिश्रा को प्रमाण पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।
न्यायालय परिसर में संविधान प्रस्तावना वाचन के अवसर पर श्री पंकज कुमार सिन्हा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश), श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो), श्री जगदीश राम, मुख्य न्यायिक मजिट्रेट, श्रीमती तनु श्री गबेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, श्रीमती कामिनी वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।