Uncategorized

कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाए-डाक्टर तिवारी

लोरमी-शासकीय बालक /कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय डिण्डौरी के शिक्षक, छात्राए ,पालक, जनप्रतिनिधि एवम स्वसहायता समूह के सदस्यो ने शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी के मार्गदर्शन मे दिनांक 27नवम्बर को शासन द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु जागरुकता रैली गाँधीचौक होते हुए ग्राम पंचायत डिण्डौरी मे नारो के गुंजायमान के साथ निकालकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

रैली मे डाक्टर तिवारी कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए पूरे ग्रामपंचायत के लोगो से इस राष्ट्रीय अभियान से स्वयं जूडने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु सभी लोगो के सहयोग का आग्रह किया। डाक्टर तिवारी ने कोरोना से डरने नही वरन डटकर लडने, सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करने तथा टीकाकरण की अनिवार्यता पर सभी के सहयोग पर जोर दिया। उक्त जागरूकता रैली मे प्राचार्य एम एल अहिरवार, प्रधानपाठक जलेशराम पटेल,मनोज ध्रुव, शिक्षकगण डाक्टर सत्यनारायण तिवारी, भोलेश्वर जायसवाल, सुरेश ध्रुव, रामकुमार मार्को,मणिशंकर तिवारी, श्रीमती शैलकुमारी पटेल,श्रीमती सुनीता सिन्द्राम एवं श्रीमती कविता उईके सहित सैकड़ो छात्र छात्राए तथा गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button