Uncategorized

*जिला स्तरीय मेगा मेला का आयोजन 28 नवम्बर को*

बेमेतरा:- भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे जिला अग्रणी बैंक कार्यालय बेमेतरा द्वारा 28 नवम्बर 2021 को सवेरे 10ः00 बजे क्रेडिट आउटरीच मेगा कैम्प का आयोजन बेमेतरा शहर के टाउन हॉल मे किया जा रहा है। लीड बैंक प्रबंधक (एलडीएम) संतोष आयम ने बताया कि जिले के समस्त बैंक द्वारा कैम्प लगाकर सभी शासकीय योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण के उद्देश्य से व्यापक ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे स्व सहायता समूह के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी ऋण एवं और कृषि विभाग से संबंधित मछली पालन, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया, अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, डेयरी के अन्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण प्रकरणों का त्वरित निपटान (स्वीकृति/वितरण) किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बैंकों द्वारा मध्यम श्रेणी के उद्यम से संबंधित उद्यमिता की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।

Related Articles

Back to top button