खालसा पब्लिक स्कूल, दुर्ग में जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा ओआरएस दिवस मनाया गया
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा सोमवार को ओआरएस सप्ताह के तहत खालसा पब्लिक स्कूल, दुर्ग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर एवं निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ (श्रीमती जी मालिनी के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश में टीम के सदस्यों विभागाध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पी के बिस्वाल सहित डॉ मीरा बामनिया, डॉ मीता सचदेवा, डॉ नूतन वर्मा, डॉ सैयद वामिक, डॉ पूजा, डॉ अभिनव एवं डॉ प्रणय नेे खालसा पब्लिक स्कूल में विषय से संबंधित अपना व्याख्यान दिया। ओआरएस दिवस समारोह की इस वर्ष की थीम निर्जलीकरण में अमृत है। बीएसपी के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने भारत सरकार की इस पहल के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। बच्चों में दस्त का सामान्य कारण रोटावायरस डायरिया है। छोटे बच्चों में द्रव और इलेक्ट्रोलाइट का नुकसान उन्हें कमजोर बनाता है।
इस दौरान डॉ सैयद ने दस्त के प्रकारों पर चर्चा की, जबकि डॉ नूतन ने बताया कि ओरल पुनर्जलीकरण समाधान कैसे तैयार किया जाए। वहीं डॉ पूजा ने डायरिया में आहार के महत्व पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अभिनव ने हाथ स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है, पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान खालसा पब्लिक स्कूल के बच्चों को घर में ओआरएस तैयार करने की विधि सिखाई गई।
इस कार्यक्रम में खालसा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रेखा तिवारी, शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान सत्र का संचालन डॉ सुबोध साहा ने किया और इसे संवादमूलक बनाया।