*कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे अपने दौरे के बीच देवकर में राजपूत परिवार के शादी समारोह में हुए शामिल, वधु को आशीर्वाद देकर की बेहतर वैवाहिक जीवन की कामना*

*देवकर:-* प्रदेश सरकार के दिग्गज कैबिनेट मंत्री एवं सूबे के जननायक रविन्द्र चौबे कल शनिवार को अपने धमधा-साजा विधानसभा के दौरे के बीच नगर पंचायत देवकर के गांधी चौक स्थित स्थानीय राजपूत(क्षत्रिय) परिवार के शादी के कार्यक्रम भी शामिल हुए। जहाँ पर पहुँचकर उन्होंने बकायदा वधु को अपना आशीर्वाद देकर वैवाहिक जीवन की बेहतरी की कामना की।जिसमे इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब हो कि नगर के वार्ड-15 के प्रतिष्ठित नागरिक, राजपूत(क्षत्रिय) समाज के धमधा उपसमिति के अध्यक्ष एवं सचिव संघ बेमेतरा के जिलाध्यक्ष-पंकज सिंह राजपूत के शिक्षक भाई सुरेश सिंह राजपूत की सुपुत्री प्राची राजपूत के विवाह संपन्न कल शनिवार को हुआ। जिसके समारोह में मंत्री रविन्द्र चौबे जी शामिल होकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।