छत्तीसगढ़

10दिसम्बर को स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी द्वारा भगवा ध्वजजोराहण में शामिल होने के लिये सैकड़ो गांवों के सनातनियों ने लिया संकल्पOn 10th December, the Sanatanis of hundreds of villages took a pledge to join the saffron flag hoisting by Swami Shri Avimukteshwarananda.

*10दिसम्बर को स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी द्वारा भगवा ध्वजजोराहण में शामिल होने के लिये सैकड़ो गांवों के सनातनियों ने लिया संकल्प*
बेमेतरा जिले से सनातन धर्म के अनुयायियों की बैठक सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में आहूत की गई थी।
सपाद लक्षेश्वर धाम के ब्रह्मचारी ज्योर्तिमयानंदः जी की अध्यक्षता में बेमेतरा जिला के सनातन धर्मियों का बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने अपने विचार रखें एवं दिनांक 10/ 12/2021 को कवर्धा में स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी सरस्वती के द्वारा 108 फीट के स्तंभ में विशाल भगवा ध्वजारोहण के कार्यक्रम में एकजुट होकर बेमेतरा जिला से अधिक से अधिक सनातनियों को शामिल करने के संबंध में विचार किया गया। समिति के बैठक में बेमेतरा जिला में ग्रुप बनाकर इस कार्य को सुचारू रूप से करने का निर्णय लेते हुए इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की गई है।
इस कार्य के लिए जिले में प्रचार प्रसार जोरो से करने का निर्णय लेते हुए जिले के प्रत्येक गांव में सनातनीयों को संगठित करने के लिए गांव के नवधा समिति रामायण समिति महिला रामायण समिति से संपर्क कर उन्हें सनातन धर्म के कार्यों में काम करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया बैठक में बुद्धिजीवियों ने नौजवानों से अपील की की जोश में आकर होश ना खाएं हमें किसी को नीचा दिखाने का कार्य नहीं करना है हमें हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रयास करते रहना है बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बेमेतरा नगर के सभी वार्ड़ो एवं ग्रामीण अंचलों में भी संपर्क कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सनातन धर्मियों को इकट्ठा करने का काम तेजी से करने का प्रस्ताव भी किया गया बेमेतरा नगर में हिंदुओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालनें का निर्णय किया गया जिले के चारों ब्लॉक में सनातनीयों को इकट्ठा कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु समिति बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया 10 दिसंबर से पहले बेमेतरा नगर में भी श्री राम चौक का निर्माण एवं विशाल भगवा ध्वज फहराने का भी सभी ने एक स्वर से सहमति जताई आज के बैठक में मुख्य रूप से सलधा,खम्हरिया, कंदई,चुहका,खैरजीटी, सनकपाट,हठमुडी, भंसुली, कंतेली, ताकम, सूरजपुरा, नेवनारा, टकसिवा,बावनलाख, लेंजवारा, केच्वाई, मोतेसरा,भेड़नी, हड़गॉव,देवरबीजा, भीमभौरी,कोदवा,सोड,सिवार, रेवे,भरचट्टी, दारगांव,मोहलइ,बैजलपुर,संडी, मजगांव, चोरभट्टी, पिकरी,कोदवा आदि गांव के साथ बड़ी संख्या में सनातन धर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button