छत्तीसगढ़धर्म

कबीरधाम नामदेव समाज द्वारा 23 नवम्बर 21 मंगलवार को कवर्धा में सादगी पूर्वक मनाएंगे संत नामदेव की 751जयंती -जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव Kabirdham Namdev Samaj will celebrate 751 birth anniversary of Sant Namdev with simplicity in Kawardha on Tuesday, 23 November 21 – District President Abhitab Namdev

 

 

कबीरधाम नामदेव समाज द्वारा 23 नवम्बर 21 मंगलवार को कवर्धा में सादगी पूर्वक मनाएंगे संत नामदेव की 751जयंती -जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव

 

 

छत्तीसगढ़ कवर्धा
कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति-122202127837जिला नामदेव समाज कबीरधाम 23 को कवर्धा में सादगी पूर्वक मनाएं जाने का निर्णय लिया है

कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति 122202127837 द्वारा 23 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार की सुबह 09 से 10 बजे कवर्धा के राधकृष्ण बड़े मंदिर में सादगी पूर्वक 751 वी जयंती मनाने का निर्णय हुआ है जिसमे संत श्री श्री 108 श्री नामदेव जी के तेल चित्र पर माल्यापर्ण पूजन के साथ ही साथ मंदिर में 56 भोग व श्रृंगार के साथ सभी सामाजिक बन्धुवों के द्वारा पूजन कर प्रसाद वितरण की जानी है
जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने बताया कि जिले में चल रहे तनाव व कोरोना के चलते जयंती कार्यक्रम को छोटा रूप में मनाया जा रहा है सभी सामाजिक बन्धुवों से निवेदन है कि समय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शोशल डिस्टेंस के साथ ही साथ सरकारी नियमो का पालन करते हुए मन्दिर परिसर में ज्यादा भीड़ नही करेंगे ,दर्शन कर प्रसाद लेकर जायेगे
कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ सामाजिक बन्धु व युवा युवक युवती सहयोग करेंगे
आगे जानकारी देते हुए बताये की कुछ ही महीनों में एक सुनिश्चित जगह पर संत श्री नामदेव जी के स्थाई मन्दिर का निर्माण भी प्रक्रिया पर है जल्द ही स्थाई मन्दिर व भवन का निर्माण जन सहयोग से होना है

Related Articles

Back to top button