छत्तीसगढ़

कवर्धा शहर के हर हिन्दू के घर पहुँच रहे निमंत्रण देने संतगण कबीरधाम के सभी ग्राम में जाएंगे संतगण

कवर्धा शहर के हर हिन्दू के घर पहुँच रहे निमंत्रण देने संतगण कबीरधाम के सभी ग्राम में जाएंगे संतगण

कवर्धा:- श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति से बताया कि ब्रम्हचारी गण और संत महात्माओ के कवर्धा आगमन प्रारंभ हो गया है, परम पुज्य स्वामिश्री:

 

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के १०८ फीट के स्तंभ मे भगवा ध्वज लगाने के घोषणा संकल्प को पूर्ण करने संतो महात्माओ का कवर्धा आना प्रारंभ हो गया है सभी संतो ने यह निर्णय लिया है कि एक दंडी संन्यासी के संकल्प को पूर्ण करना हमारा भी कर्तव्य है कहकर देश के अलग – अलग स्थानो से संत कवर्धा पहुँचकर स्वामिश्री: के संकल्प को पूर्ण करना चाहते है इसी कड़ी में संतो ने निर्णय लिया है कि कवर्धा शहर के हर हिन्दू के घर जाकर हम स्वयं इस कार्यक्रम का निमंत्रण देंगे और कबीरधाम जिले के हर ग्राम में पहुँचकर हर हिन्दू को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देंगे नगर में ग्राम में संतो का यात्रा निमंत्रण हेतु विगत चार दिनों से प्रारंभ हो गया है, संतो के घर – घर निमंत्रण से हर हिन्दू अपने आप में गौरव्वन्वित महसुस कर रहा है संतगण स्वयं हमारे घर आकार निमंत्रण दे रहे है। कबीरधाम जिले के हर ग्राम से गौठान से १ मुट्ठी गोधुली मिट्टी एवं सरोवर के १ लोटा जल ध्वजारोहण के दिन कवर्धा मंगाया गया है यह आयोजन पुरे कबीरधाम जिले के इतिहास का सबसे बड़ा अध्यात्मिक आयोजन होगा कबीरधाम जिले के इतिहास का सबसे बड़ा कलश यात्रा एवं ध्वजारोहण के समय हजारो की संख्या में पुरुषवर्ग एक साथ “शंखनाद” करेंगे ताकि भविष्य में कोई विधर्मी व्यक्ति हमारे भगवा ध्वज का अपमान न कर सके।

भवदीय

चंद्रप्रकाश उपाध्याय
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास, कवर्धा

Related Articles

Back to top button