Uncategorized

*जिलाक्षेत्र में लगातार पग रही जनचौपाल व जनदर्शन कार्यक्रम, जागरूकता ले साथ आमलोगों के शिकायतो का हो रहा तत्काल निवारण*

*बेमेतरा:-* विगत दिनों पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के दिशानिर्देश पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल ने जिला बेमेतरा का दौरा किया। जिसमे ज़िला पुलिस अधीक्षक अरविंद कुंजुर सहित अन्य सभी अफसरों को बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ज़िला क्षेत्र जनदर्शन अथवा जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित कर आमजनता की शिकायतों का त्वरित निवारण करने, यातायात नियम सहित साइबर अपराध, महिला व बाल अपराध, चिटफण्ड, फ़र्जीकाल के माध्यम से ठगी, एटीएम फ्रॉड जैसे विषयों के बारे में आमजनता को जागरूक कर प्रचार-प्रसार करने की सख्त हिदायत दी थी। जिसका खासा असर बेमेतरा ज़िला क्षेत्र में पुलिस विभाग की टीम द्वारा लगातार देखने को मिल रहा है। दुर्ग आईजी के निर्देश पर लगातार एसपी अरविंद कुंजुर के मार्गदर्शन में लगातार ज़िला पुलिस की टीम द्वारा आमजन को जागरूक करने जनचौपाल व जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसे बेमेतरा ज़िला एएसपी-पंकज पटेल, डीएसपी- बर्मन, एसडीओपी बेरला-तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा- राजीव के नेतृत्व में सम्बंधित थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा स्टॉफ को लेकर प्रतिदिन आमलोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जो कि पुलिस सिस्टम व व्यवस्था की बेहतरी के लिए बहुत ही जरूरी है। फलस्वरूप ज़िला में अपराधों के प्रति जागरूक करने का सराहनीय पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिसका काफी अच्छा सकारात्मक परिणाम होगा।

Related Articles

Back to top button