Uncategorized

संकुल केंद्र राम्हेपुर, मनोहरपुर, खुडिया, एवम खपरीकला मे शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

लोरमी- जिले मे शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि हेतु जिला शिक्षाधिकारी  सतीश कुमार पांडेय द्वारा संचालित “चेतना “कार्यक्रम के तहत लोरमी विकासखंड के संकुल केन्द्र राम्हेपुर, मनोहरपुर, खुडिया एवं खपरीकला मे शाला प्रबंधन समितियो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर मे मास्टर ट्रेनर डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने प्रशिक्षण की भूमिका व आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए शाला प्रबंधन समिति को विद्यालय एवम विद्यार्थियो के समग्र विकास की महत्वपूर्ण कडी बतलाया।

डाक्टर तिवारी ने समिति के गठन की रूपरेखा,कार्य,एवं शिक्षको की सार्थक भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।मिल्लूराम यादव ने शाला अनुदान एवम पालक तथा समुदाय को विद्यालय से जोड़ने की बाते रखी।रामभरोस ठाकुर ने समिति के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी।

मास्टर ट्रेनर अभिजीत तिवारी व जनकराम राजपूत ने संकुल केन्द्र मनोहरपुर, दयाराम साहू व पुनमसिह ने खुफिया तथा संतोष सिंह राजपूत ने खपरीकला मे प्रशिक्षण दिया।इन संकुल केंद्रो मे200विद्यालयो के लगभग 750 सद्स्यो ने एक दिवसीय प्रशिक्षण मे भाग लिया।उक्त अवसर पर प्राचार्य एम एल अहिरवार, प्राचार्य नोहर सिंह, प्रभारी प्राचार्य डी पी साव,प्राचार्य खुफिया,लीलापुर,मनोहरपुर, शैक्षिक समन्वयक उमेद डडसेना, शाबिर खान एवम बी आर साहू ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button