Uncategorized

अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन की टीम ने किया तागा संकुल के मुरलीडीह कंजी का किया अवलोकन

संकुल तागा के प्राथमिक व मिडिल शाला मुरलीडीह कंजी का अवलोकन अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के व्दारा किया गया जिसमे फाउण्डेशन की विजिटर मारिया मैम ने बताया की मुरलीडीह कंजी के प्राथमिक व मिडिल शाला के बच्चो से मिलकर पठन कौशल ,लर्निंग आउटकम संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यो की जानकारी मिली उनसे मिलकर सबसे बडी बात यह पता चला की बच्चो मे तर्क शीलता है हर प्रश्नो का उत्तर देने के पहले वो प्रश्नो मे तर्क प्रस्तुत करते है फाउण्डेशन की प्राची मैम ने अपने विजिट मे स्कूल परिसर मे स्वच्छता ,प्रिंट रिच की तारीफ करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओ को नवाचारी विधियो से अवगत कराया संस्था की नवाचारी शिक्षिका निशी शर्मा ने संस्था के नवाचारो व विभिन्न विषयो मे हो रहे प्रयोगो की जानकारी दी संकुल तागा के समन्वयक अनुभव तिवारी ने संकुल परिक्षेत्र मे चल रहे विभिन्न नवाचारो से अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन को अवगत कराया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डी के सोनी ,ग्यानचंद देवांगन ,गणेश चौहान ,शिव कौशिक ,सती अंचल ,किरण साहू ,निशी शर्मा उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button