छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राशन कार्ड नवीनीकरण की अवधि बढ़ी, 5 अगस्त तक होगा नवीनीकरण

दुर्ग – जनता को राहत देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए फार्म जमा करने की तारीख एक हफ्ता और बढ़ाकर 5 अगस्त किया  ताकि जो लो बाहर कमाने खाने चले गए थे उनको भी एक अवसर मिल जाए और जिन परिवारों के मुखिया की मृत्य हो गई है उन्हें मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में समय लग रहा है उन्हें भी एक अवसर मिल जाए, 15% से ज्यादा लोगो का फार्म जमा नही हो पाया था !

अली हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि बीजेपी के नेता सोसल मीडिया में लोगो को बरगलाने का काम कर रहे हैं जबकि इनकी बीजेपी सरकार के समय में कई बार लोगो को राशन कार्ड सत्यापन के नाम पर परेशान किया गया और लोगो के साथ बांटने की राजनीति की गई थी,पहले बार बार रंगो के आधार पर राशन कार्ड धारियों को बाटा गया,जाती के आधार पर राशन कार्ड बाटा गया फिर स्त्रियों के नाम पर राशन कार्ड बनाकर समाज में स्त्री पुरुष को बांटने की कोशिश की गई थी,56 लाख परिवार  वाले राज्य में 64 लाख राशनकार्ड जारी किया ,8 लाख फर्जी राशनकार्ड जारी कर देश का सबसे बड़ा खाद्यान घोटाला किया,36 हजार करोड़ का पीडीएस घोटाला किया तब ये बीजेपी के नेता लोग कहाँ थे अब अन्न संकट की बात कर रहे है।

कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर एक सदस्य वाले परिवार को 10 किलो,2 सदस्य वाले परिवार को 20 किलो,3 से 5 सदस्य वाले परिवार को 35 किलो और 5 से अधिक सदस्यो वाले परिवार को 35 किलो के बाद प्रति व्यक्ति 7 किलो अतिरिक्त चावल सरकार देगी और कांग्रेस सरकार में एपीएल राशनकार्ड भी बनने वाला है जो की बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया था जो स्वागत योग्य है।

यह भी देखें

 

Related Articles

Back to top button