छत्तीसगढ़

धमतरी में यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर, चालक समेत 2 की मौत; 35 घायल ( वीडियो )

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह दो लग्जरी बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 12 डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है। घायलों की हालत देखते हुए कुछ को रायपुर रेफर किया जा सकता है। हादसा धमतरी और पुरुर के बीच चितौद मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते हुआ है।

तेज रफ्तार बस ब्रेक मारने के बाद बारिश के चलते हुई अनियंत्रित

  1. जानकारी के मुताबिक, कांकेर ट्रेवेल्स की बस मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे धमतरी से कांकेर के लिए रवाना हुई। अभी बस नेशनल हाईवे पर पुरुर से पहले चितौद मोड़ पर पहुंची ही थी कि ज्योति कुंज ढाबा के समीप सामने से आ रही धमतरी के लिए कांकेर से आ रही पायल ट्रेवेल्स की बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। सभी को पुलिस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
  2. टक्कर के कारण कांकेर ट्रेवेल्स बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक यात्री ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी तक चालक और यात्री के नाम का पता नहीं चल सका है।  बताया जा रहा है कि दोनों बसों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे जब हुआ उस समय बारिश हो रही थी और सड़क काफी भीगी हुई थी। आमने-सामने देख दोनों बसों के चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि फिसलते हुए दोनों एक-दूसरे से टकरा गईं। 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button