Uncategorized

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 19 नवंबर को आयेंगे मदकूद्वीप*

*नवागढ़ विधानसभा के 35 गांवो को किया गया शामिल 35 गांव से ध्वज यात्रा कर गाँवो का ध्वज होगा मदकू में स्थापना* 

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थान मदकू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघ चालक डॉ मोहनराव जी भागवत का मदकू में दिनाँक 19 नवंबर को आगमन होगा जो कि संघ के घोष शिविर के समापन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उपस्थित हो रहें है जो समाज के प्रमुखों व हिंदुओ का अपने उद्बोधन से मार्गदर्शन करेंगे जिसका समय 03:00 बजे से है 3 से 4 बजे तक घोष का प्रकट कार्यक्रम तथा,4 से 5 बजे सरसंघचालक जी का उद्बोधन सबको सुनने को मिलेगा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग कार्यक्रम के तैयारी में लगे हुये है जिसमें नवागढ़ विकासखंड के संबलपुर मंडल, मारो मंडल,एरमशाही मंडल,नारायणपुर मंडल,मेहना मंडल सहित अन्य ग्रामो से भी हिन्दू समाज,धर्म जागरण के कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवक विचारधारा से प्रेरित जनमानस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होगें।

Related Articles

Back to top button