*सुरगी में विशाल रक्त शिविर का आयोजन, पुरस्कार के साथ रक्तवीरों का होगा सम्मान*
सुरगी:- विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजित किया है। जिसमे रक्त वीरों को सम्मान पुरस्कार करेंगे। वही दिनांक 21.11.2021 दिन रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन समय:- दोपहर 3 बजे है। स्थान शनिचर बाजार चौंक, आदर्श ग्राम सुरगी में होना है। रक्त दान का आयोजन पर युवा रक्तवीर समूह, राजनांदगांव-डोंगरगढ़ द्वारा होना है। रक्त दान शिविर में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए हेमन्त(दीपक)साहू, हरीश(टिंकू) देवदास, लक्की साहू, खिलेश साहू आदि से संपर्क कर सकते है।
लिहाजा यह आयोजन उत्तर प्रदेश में श्रीराम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने गए श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में श्रीराम भक्त कार सेवकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आदेश पर 2 नवंबर को पुलिस बल द्वारा की गयी गोलीबारी में सैकडों हुतात्मा रामभक्त कारसेवक वीरगति को प्राप्त हो गये थे। इन कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विगत लगभग 500 वर्षों से चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में अपनी आहुति देने वाले लाखों बलिदानी रामभक्तों की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष हुतात्मा-दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, उत्तराखंड के तत्वावधान में सभी जिला केंद्रों पर किया जाता हैं।