छत्तीसगढ़ :- अपनी किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठन से करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया गया । कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिन्दुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की है ।इसके विरोध में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुराना बस स्टेंड चौक में पुतला दहन कर सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग की ।पूरे प्रकरण पर प्रकाश डालते हुवे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बेमेतरा राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी हिन्दू विरोधी एजंडे को लेकर तुष्टिकरण की राजनीती कर रही है । उन्होने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हिन्दुत्व और सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी कर रहे है ,वह निशिचित रूप से सभी हिन्दुओ की आस्था पर कुठाराघात है । कांग्रेस की पाठशाला में हिन्दुत्व को आतंकवाद की संज्ञा दी जाती है l पुतला दहन में शहर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मोंटी साहू युगल देवांगन प्रहलाद मिश्रा राधेलाल बघेल राजेंद्र दुबे सजनी यादव कमलेश वर्मा तारण राजपूत धर्मेंद्र साहू साहित्य ठाकुर पप्पू देवांगन लालू साहू ओंकार साहू शेखर वर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे l
Related Articles
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 20 तारीख को सघन पौधरोपण अभियान* *महतारी वंदन योजना की लाभार्थी भी रोपेंगी पौधा* *राजस्व पखवाड़ा में राजस्व मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश* *टीएल बैठक में कलेक्टर ने की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 20 जुलाई को सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन जिले की महतारी वंदन योजना की लगभग 4 लाख 26 हजार लाभार्थी भी इस अभियान में शामिल होंगी। वे अपने घर, बाड़ी या सार्वजनिक स्थान में पौधा रोप सकती हैं। जिला स्तर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिले के अधिकारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में दिए हैं। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व सहायता समूहों को अब तक नहीं दिए जाने पर शिक्षा विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द समूहों को इसका संचालन दिए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना के कार्यो के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग, आरईएस, पीडब्ल्यूडी और बीईओं की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण टीम के प्रमुख जनपद सीईओ होंगे। उन्होंने आवारा मवेशियों को ग्रामीण इलाकों में मुख्य मार्ग से हटाने के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा में ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर में किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर यथासंभव तत्काल राजस्व मामलों का निपटारा करें। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए लखपति दीदी बनाने की पहल की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक समिति भी बनाई गयी है। उन्होंने टीएल के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आर.पी चौहान, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, सहित सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
July 9, 2024