समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ द्वारा डाक्टर सत्यनारायण तिवारी सम्मानित
लोरमी-संस्कार भवन बिलासपुर मे आयोजित समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ की रजत जयंती समारोह के राष्ट्रीय अधिवेशन मे विशिष्ट साहित्य एवं समाज सेवा हेतु साहित्यकार, शिक्षक व समाजसेवी डाक्टर सत्यनारायण तिवारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे आयोजित कवि सम्मेलन मे डाक्टर सत्यनारायण तिवारी तथा युवा कवि कृष्ण कुमार तिवारी ने काव्य पाठ किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एव छत्तीसगढ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर विनयकुमार पाठक ने साहित्य की सेवा को राष्ट्र की सच्ची सेवा बतलाया।डाक्टर पाठक ने कहा कि संसार मे अनेक महान क्रान्तिकारी परिवर्तन साहित्यिक धाराओ से हुए है।यह समाज सेवा का सशक्त माध्यम भी है।राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डाक्टर बलराम ने समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ की रजत जयंती समारोह को अपने जीवन की सर्वोच्च उपलब्धि बतलाते हुए नवोदित साहित्यकार से इससे जूडने और आगे बढाने का आग्रह किया।कार्यक्रम मे देश के अनेक राज्यो से पधारे साहित्यकारो तथा संस्थाओ का सम्मान किया गया।आभार प्रदर्शन सनत तिवारी तथा संचालन महेश श्रीवास ने किया।उक्त अवसर पर आयोजन समिति के राघवेन्द्र दुबे,कृष्ण कुमार भट्ट, बुधराम यादव, डाक्टर अजय,डाक्टर सुनीता मिश्र, राकेश गुप्त, देवेन्द्र परिहार, कृष्ण कुमार तिवारी सहित देश के अनेक जाने माने साहित्यकार उपस्थित धे।