एक वर्ष से नहीं मिला किसानों को बारदाने का पैसा जोगी कॉग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कबीरधाम कुंडा
एक वर्ष से नहीं मिला किसानों को बारदाने का पैसा जोगी कॉग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
प्लास्टिक बोरी का भी हो उपयोग-अश्वनी यदु
बारदाने का पिछले वर्ष का बकाया राशि किसानों के खाते में तत्काल डलवाने आज अजित जोगी युवा विंग के बैनर तले कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गय, पिछले वर्ष धान ख़रीदी में बारदाने की कमी पड़ने पर विभाग द्वारा किसानों से यह कहकर बारदाना लिया गया था की बारदाने का पैसा उनके खाते में डाले जायेंगे लेकिन दुर्भाग्य है की आज
पर्यन्त तक बारदाने की राशि सभी किसानों को नहीं मिल पाया है, जनता कांग्रेस छ.ग.जे के कार्यकर्त्ताओ ने कहा की किसान वैसे ही काफ़ी परेशानीयों का सामना कर अपने फसल उगाता है एवं धान खरीदी केंद्रों तक ले जा पाता है ऐसे भी इस वर्ष यूरिया की कमी एवं बढ़ते खाद के दामों ने किसानों का परेशानीयां बढ़ाकर रखी है उसके ऊपर किसान बोरा खरीद खरीद कर परेशान है वक़्त रहते अगर बारदाने की राशि किसानों को मिल जाये तो थोड़ी राहत होगी जोगी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने कलेक्टर साहब से मिलकर जल्द राशि दिलाने मांग की एवं इस वर्ष भी धान ख़रीदी को लेकर सरकार के तरफ से रुख साफ करने की बात कही अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की बिच धान ख़रीदी में बारदाने की कमी पड़ने पर कालाबाज़ारी होना शुरू हो जाता है जो बारदाना 20-25 रू. का होना चाहिए उसका दाम 80-90 रू. हो जाता है इस लिये किसानों को पहले स्पष्ट जानकारी देना जरुरी है ताकी किसान बारदाने की कमी की स्थिति पर पहले से अपना व्यवस्था बना सके वंही अश्वनी यदु ने कहा की धान खरीदी केंद्र में प्लास्टिक बोरी से धान ले जाने पर किसानों को रोका जाता है अतः यह भी स्पष्ट हो की किसान प्लास्टिक बोरी मे धान ला सकता है या नहीं ताकी किसान ख़रीदी केंद्र में परेशान ना हो.आज ज्ञापन सौपने मुख्य रूप से गणेश पात्रे मुकेश चंद्राकर रंजीत वर्मा नेम सिंह यादव कामेश साहू हीरो जांगड़े राजवीर भारती चेतन वर्मा हेमचंद्र वारते दयालु भारती तिलक साहू एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे