सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का अंतिम मौका आज, जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया Last chance to apply for government job today, know salary and selection process
नई दिल्ली. PSSSB Clerk bharti : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) में क्लर्क के पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, PSSSB ने नोटिफिकेशन जारी करके क्लर्क के पदों पर 2789 भर्ती निकाली है. इसमें क्लर्क, आईटी क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आईटी क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क में आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 15 नवंबर है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को बता दें कि क्लर्क के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगी. इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं. क्लर्क पदों पर चयनित होने के बाद 19900 रुपये प्रति माह (लेवल-2) की सैलरी मिलेगी.
क्लर्क – 2374 (लास्ट डेट 18 नवंबर)
आईटी क्लर्क – 212 (लास्ट डेट 15 नवंबर)
अकाउंट क्लर्क – 203 (लास्ट डेट 15 नवंबर)
PSSSB Clerk bharti – आवेदन शुल्क
जनरल – 1000 रुपये
एससी/बीसी/इडब्लूएस – 250 रुपये
दिव्यांग – 500 रुपये
PSSSB Clerk bharti – चयन प्रक्रिया
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए पीएसएसएसबी लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट का आयोजन करेगा. इसकी सूचना यथा समय पर दी जाएगी.
PSSSB Clerk bharti – आवश्यक शैक्षिक योग्यता
क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए.
PSSSB Clerk bharti – क्लर्क की सैलरी
क्लर्क पद पर भर्ती होने के बाद 19900 रुपये (लेवल 2) की प्रति माह सैलरी मिलेगी.