छत्तीसगढ़

निःस्वार्थ सेवा भाव’ एवं ‘कोरोना कर्मवीर सम्मान’ से नवाजे गए सम्पत अग्रवाल Sampat Aggarwal honored with ‘selfless service’ and ‘Corona Karmaveer Samman’

 

छत्तीसगढ़ भिलाई

*’निःस्वार्थ सेवा भाव’ एवं ‘कोरोना कर्मवीर सम्मान’ से नवाजे गए सम्पत अग्रवाल*

*भिलाई के अग्र अलंकार समारोह में मिला सम्मान*

भिलाई- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में आयोजित 14 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं षष्ठम अग्र अलंकरण समारोह न्यू खुर्सीपार भिलाई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम के सह प्रयोजक नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल, अग्र अलंकरण के संयोजिका डॉ. अनिता अग्रवाल, प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल समेत अग्रवाल सेवा समिति के पदाधिकारियों के गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में किए गए जनसेवा कार्यो का वीडियो क्लिप कार्यक्रम में दिखाया गया. जिससे बसना शहर का नाम भिलाई जैसे महानगरों में गूंजने लगा.
साथ ही अग्र अलंकरण समारोह में सम्पत अग्रवाल को निःस्वार्थ सेवा भाव एवं कोरोना कर्मवीर सम्मान से नवाजा गया. श्री अग्रवाल का सम्मान समाज के उत्थान एवं सेवा कार्यों के प्रति सदैव समर्पित, सक्रियता से परिपूर्ण सामाजिक जीवन में अपनत्व सौभाग्य था एवं दूरदर्शिता आपके गरिमामय व्यक्तित्व के अभिन्न गुण हैं. दीर्घकालीन सेवा में सदैव समाज में नए आयाम स्थापित किए हैं जिसके लिए यह सम्मान दिया गया.

कोरोना काल में लोगों की सेवा के साथ शासन की मदद हेतु हाथ बढ़ाया

नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने नर सेवा ही नारायण सेवा का भाव रखते हुए कोविड-19 में किए गए निःस्वार्थ सेवा बसना विधानसभा के सैकड़ों ग्राम के लोगों की मदद एवं सहयोग कर आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा प्रदाय करने में आगे आए. कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के बीच सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर की कमी से कोई मरीज परेशान न हो इस सोच के साथ सम्पत अग्रवाल ने मदद का हाथ बढ़ाया. शहर के वार्डो में मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ सूखा राशन वितरण किया. लॉकडाउन के दौरान नीलांचल की टीम ने वाहनों से घर लौट रहे लोगों को भोजन वितरण में सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button