Uncategorized

*कोविड-19 टीकाकरण हेतु हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत बेरला जनपत पंचायत के ग्राम पंचायत देवरी में सचिव टीकाकरण स्थल पर अनुपस्थित पाए गए, जिनको कलेक्टर ने किये निलंबित….*

बेमेतरा:- कार्यालय जनपद पंचायत बेरला जिला बेमेतरा (छ. ग.) //आदेश// क्रमांक/ 4456 / ज.पं./2021-22 बेरला दिनांक 13/11/2021 कोविड-19 टीकाकरण हेतु हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्रामीण स्तर पर आयोजित टीकाकरण सत्र स्थलों पर आवश्यक सहयोग किये जाने हेतु कलेक्टर जिला बेमेतरा के ज्ञापन क्रमांक 2027/कोविड/टिका/2020-21 बेमेतरा दिनांक 12.11.2021 द्वारा एवं पूर्व में जारी किए गए निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत सचिव को कोविड टीकाकरण में आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था। खण्ड चिकित्सा अधिकारी बेरला द्वारा जारी टीकाकरण सत्र में दिनांक 13.11.2021 को ग्राम पंचायत देवरी में टीकाकरण आयोजित की गई थी। कलेक्टर महोदय जिला बेमेतरा के दिनांक 13.11.2021 निरीक्षण के दौरान श्री जनक राम साहू, ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरी टीकाकरण स्थल पर अनुपस्थित पाए गये। उक्त महतिपूर्ण टीकाकरण अभियान में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण टीकाकरण में संतोषजनक उपलब्धि हासिल नही हो पायी।

उक्त कृत्य उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किये जाने एवं कर्तव्य पालन में लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत सचिव श्री जनक राम साहू ग्राम पंचायत देवरी को छ. ग. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के उप- नियम 4(1) तथा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 06 के तहत निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत बेमेतरा निर्धारण किया जाता है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

(कलेक्टर महोदय, जिला बेमेतरा द्वारा अनुमोदित)

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला।

Related Articles

Back to top button