पुलगाव नाले का गंदा पानी शिवनाथ नदी में जाने से रोकने बनेगा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

दो करोड रूपये आयेगा लागत, वोरा ने किया निरीक्षण
दुर्ग। निगम के हर वर्ष के बजट में शामिल होने पर भी धरातल में कार्य ना होने के कारण पुन: अमृत मिशन में 153 करोड़ में 2 करोड़ सिर्फ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाट की राशि जमा होने के पश्चात भी नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से पुलगांव नाले के मार्फत नाले का गंदा पानी शिवनाथ नदी में मिल रहा है, जिससे शिवनाथ नदी का जल भी प्रदूषित हो रहा है, और इसी गंदे पानी की इंटकवेल की सहायता से लोगों को पेयजल के लिए प्रदाय किया जा रहा है।
विधायक अरूण वोरा ने इसको गंभीरता से लिया है। इस का निरीक्षण करने एवं इसके लिए आगे की कार्ययोजना के लिए वे पुलगांव नाला में स्थापित इंटकवेल का निरीक्षण किया और बताया कि अब यहां एनिकट का निर्माण एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगभग दो करोड रूपये की लागत से बनाया जायेगा। श्री वोरा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर नई सरकार से दुर्ग-भिलाई की जनता को स्वच्छ पानी का कार्य पूरा कराऐंगे। नदी के समीप पुलगांव नाला में स्थापित वर्षो पुराने इंटकवेल जिससे दुर्ग के फिल्टर प्लाट 24 व 11 एमएलडी पानी को फिल्टर प्लाट में जाने के पूर्व समय-समय पर गंदे पानी की शिकायत मिलते रही है। जिससे आमजनता को संक्रामक बीमारी का प्रक्रोप से ग्रसित होना पड़ा।
विधायक वोरा ने दौरान निगम के अभियंता आरके जैन व नारायण ठाकुर से कहा कि जलकर में करोड़ो रुपए का राजस्व निगम को प्राप्त होता है। जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जल्द ही ट्रीटमेंट प्लाट के निर्माण को पूरा कराना हमारी प्राथमिकता है।