*गृहमंत्री के गृह बेरला क्षेत्र में शुरू हुआ सट्टा का गैरकानूनी खेल, कोई शराब भट्ठी के समीप तो कोई कुसमी में चला रहा सट्टेबाजी का रैकेट*
*(पुलिस प्रशासन की चाक चौबन्ध व्यवस्था के बीच सटोरियों ने फैला रखा है मज़बूत नेटवर्क, जनता द्वारा कार्यवाही की मांग)*
*बेरला:-* ज़िला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित अनुविभागीय पुलिस मुख्यालय बेरला में इन दिनों खुलेआम सट्टा खिलाने का कार्य शुरू हो गया है,जिसमे कोई नगर पन्चायत बेरला स्थित शराब दुकान के पास सट्टा पट्टी लिखता दिखाई पड़ रहा है तो कोई कुसमी में खुलेआम सट्टा लिखवाकर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है।लिहाजा क्षेत्र में सटोरिये बुंलद हौसले के साथ सट्टेबाजी का जाल फैलाकर गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा दे रहे है।जिससे क्षेत्र की सामाजिक ताने-बाने पर इसका गम्भीर असर पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरला नगर में रहने वाले तीन अलग अलग व्यक्तियों के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में सट्टेबाजी के अवैध कार्य का संचालन किया जा रहा है,जिसमे पुलिस विभाग के कुछ अफसरो एवं पुलिसकर्मियों की सहभागिता एवं संरक्षण की बात सामने आ रही है।जिस पर थाना प्रभारी- पुष्पेंद्र भट्ठ(निरीक्षक) बेरला एसडीपीओ- तेजराम पटेल, एडिशनल एसपी-पंकज पटेल सहित ज़िला एसपी-अरविंद कुंजुर को गम्भीरता से संज्ञान में लेने की आवश्यकता है।
गौरतलब हो कि पूर्व में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं तत्कालीन डीजीपी डीएम अवस्थी ने सट्टेबाजी को रोकने सख्त दिशानिर्देश पुलिस प्रशासन को जारी किया हुआ है, जिसमे किसी भी थाने एवं चौकी क्षेत्र में सट्टेबाजी का कारोबार पनपने एवं संरक्षण पर सम्बन्धी आईजी के माध्यम से सम्बन्धी ज़िला एसपी को जिम्मेदार बनाकर उक्त थानेदार एवं चौकीदार पर कार्यवाही का सख्त प्रावधान है। बावजूद इसके आज भी कई इलाकों में खुलेआम सट्टेबाजी का गैरकानूनी कार्य चल रहा है जो कि बड़ा गम्भीर मामला है।
********************
“मेरे कार्यक्षेत्र में सट्टेबाजी का मामला बहुत गम्भीर है, इस पर विभाग से जानकारी लेकर कड़ी कार्यवाही इस सम्बंध में कराता हूँ।
*०तेजराम पटेल०*
*(एसडीपीओ-बेरला)*