इलेक्ट्रानिक्स टू व्हीलर मारूति नंदन ईव्ही कंपनी के शो रूम का हुआ शुभारंभ
भिलाई। सुपेला के शास्त्री हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर स्थित आज इलेक्ट्रानिक्स टू व्हीलर मारूति नंदन ईव्ही कंपनी जो कि भूनेश्वर की है उनके दूसरे शो रूम का विधिवत उदघाटन पूजा अर्चना कर गुरूवार को किया गया। कंपनी के डीलर डेवपलमेंट हेड राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि बढती पेट्रोल की कीमते और प्रदूषण को देखते हुए हमारी कंपनी ने इलेक्ट्रिक विकल लो स्पीड को लांच किया है जो 25 किलोमीटर पर घंटे शहर में रन करेगी। हमारे पास दो प्रकार की विकल है जिमसें लेड एसिड और लिटियम बैटरी हैँ। इसमें ड्रायविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता ग्राहकों को नही है। आईओटी सिस्टम से ग्राहक इस गाड़ी को अपने मोर्बाईल से कनेक्ट कर के इंजन को चालू और बंद कर सकता है।
साथ ही वाहन का लोकेशन भी जान सकता है कि मेरी गाड़ी इस समय कहां पर है। साथ ही इसका फ्यूचर डिमांड बहुत अच्छा है। चार कलर में हमारे शो रूम मे ंउपलब्ध है। और 5 तरीके के मॉडल जिनमें विंड, एएचएव्हीए, एटीआरईओ, फोर यू ओ यू, एक्स ईएनआईएए, एक्स ईएनआईएए 2.0 जैसे मॉडल हमारे यहां से ग्राहक ले सकते हैँ। गाडिय़ों की कीमत 65 हजार से 85 हजार रूपये तक है। साथ ही 18 हजार का डाउन पेंमेंट कर ग्राहक फायनेंस सुविधा का लाभ ले सकता है।
उक्त फर्म समाजसेवी पी एस सिंह, के पुत्र निहाल सिंह द्वारा संचालित की जायेगी। आज के इस गरिमायम शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में ठाकुर रंजीत सिंह, भाजपा नेता विष्णु पाठक, ज्वेलरी व्यवसायी गौतम पारख, समाज दिनेश लोहिया, कांग्रेस नेत्री नेहा साहू, पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष रविन्द सिंह, अभिषेक सिंह, कंपनी के एरिया मैनेजर कमलेश शर्मा, सत्यजीत गोस्वामी, आरबीएम, जीतेन्द्र कुमार सर्विस इंजीनियर सहित बड़ संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।