सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सांसद ने ली जिले की यातायात व्यवस्था की जानकारी
नारायणपुर 11 नवम्बर 2021- बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सांसद श्री बैज ने सड़कों में रेडियम साईन बोर्ड, सावधान बोर्ड, गतिअवरोधक व सफेद पट्टी, सड़कांे पर जानवरांे का जमाव, पार्किंग व्यवस्था, स्कूल व यात्री बसों की जांच, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग, वाहनों का फिटनेश निरीक्षण, ओवर लोडिंग की जांच आदि की जानकारी ली। बैठक में विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष श्रीमती मालती नुरेटी, अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती कमली लेकाम, सहित कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर जायसवाल, वनमंडलाधिकारी श्री शशिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, यातायात प्रभारी श्री दीपक साव के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में परिवहन अधिकारी ने जिले के चिन्हांकित दुघर्टनाजन्य क्षेत्रों के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य मार्गों से जुड़ने वाली सड़कों में रबर स्ट्रिप लगाने, लायसेंस एवं इंश्योरेंश की जांच करने सुरक्षित वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरुक करने, मदिरापान कर वाहन चलाने या वाहन चलाते समय मोबाईल के उपयोग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षमता से अधिक सवारी के साथ वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।