देश दुनिया

महिला अधिकारी को अश्लील फोटो, मैसेज भेज कर परेशान करने वाला डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार Deputy collector arrested for harassing woman officer by sending obscene photos, messages

 

 

अहमदाबाद

गुजरात पुलिस ने एक महिला अधिकारी को अश्लील फोटो पर संदेश भेज कर परेशान करने वाले मोडासा के डिप्टी कलेक्टर मयंक पटेल को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपी को सरकारी पद का दुरुपयोग का भी दोषी माना गया है। महिला की लोकेशन का पता लगाकर वह उसका पीछा करता और उसके पारिवारिक व सरकारी काम में भी दखल देने लगा था। बुधवार को

 

स्थानीय अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर मयंक पटेल मोडासा में नियुक्त है, पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जप्त किया है जिसमें आपत्तिजनक अश्लील फोटो, वीडियो और अश्लील चैट बरामद हुई है। आरोपी डिप्टी कलेक्टर पीड़ित महिला अधिकारी को पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा था। मयंक ने अपने एक सरकारी मोबाइल नंबर के अलावा 8 और सिम ले रखे थे जिनके जरिए वह पीड़िता व उसके पति, पुत्र वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंदे व अश्लील मैसेज फोटो भेजता था।

वीडियो कॉलिंग कर परेशान करता 

उसके मोबाइल नंबर से महिला अधिकारी फोन नहीं उठाती तो वह दूसरे नंबर से अथवा अन्य किसी के मोबाइल से भी फोन वह वीडियो कॉलिंग कर उसे परेशान करता था। पीड़िता ने जब उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो उसने उसके पति को फोन कर धमकी भी दी। पीड़ित महिला अधिकारी का यह भी कहना है कि मयंक ने उसके ससुर पति व पुत्र को भी आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। अपराध शाखा ने आरोपी मयंक पटेल को मोडासा से मंगलवार को गिरफ्तार किया था जिसे स्थानीय अदालत ने 25 हजार रु के मुचलके पर जमानत दे दी।

पांच साल पहले हुई थी मुलाकात

अपराध शाखा के अनुसार इन दोनों की मुलाकात एक सरकारी कार्यक्रम में करीब पांच साल पहले हुई थी। आरोपी मयंक पटेल खेड़ा जिले के कपड़वंज कस्बे के पास के गांव का है। जब इन दोनों की मुलाकात हुई तब वह उप तहसीलदार था तथा जीपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। महिला अधिकारी भी क्लास 2 अधिकारी है। 2017 में मयंक डिप्टी कलेक्टर बन गया था। मयंक ने पीड़िता के परिवार के साथ संबंध बनाकर घर आना जाना भी शुरू कर दिया था।

महिला अधिकारी में लगातार बढ़ती गई दिलचस्पी

मयंक की दिलचस्पी इस महिला अधिकारी में लगातार बढ़ती गई और वह उसके पारिवारिक व सरकारी कामों में भी दखल देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने आरोपी मयंक पटेल से बात करना छोड़ दिया तो वह अलग-अलग नंबरों से फोन और वीडियो कॉल करने लगा। इंटरनेट मीडिया के जरिए वे उसे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजने लगा।

 

 

Related Articles

Back to top button