आरएमपी 2 एवं 3 के श्रमवीर हुए जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-2 एवं 3 के श्रमवीरों को सम्मानित करने हेतु जवाहर लाल नेहरू समूह सम्मान-2020 का आयोजन आरएमपी-3 स्थित सम्मेलन कक्ष में मुख्य महाप्रबंधक आरएमपी आर के वास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में रेखांकित करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिष्ठित सम्मान हमारे कर्मचारियों एव अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल से बनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यो को भी अंजाम दे पाते हैं।
आज हम आरएमपी-2 के उन श्रमवीरों को सम्मानित करने जा रहे है जिन्होंने अपने कार्य दक्षता से रात्रि पाली में मूसलाधार बारिष के बीच रोटरी किल्न के नीचे आ जाने के कारण निचला थ्रस्ट रोलर टूट गया एवं किल्न चतुर्थ टायर से नीचे उतर गया। जिसे ऊपर चढाना अत्यंत ही दुष्कर एवं श्रमसाध्य कार्य था। हमारे श्रमवीरों ने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया।
इसी प्रकार से आरएमपी-3 के श्रमवीरों ने अपने अनुषासित टीम के अथक प्रयासों व उपलब्ध आंतरिक संसाधनों द्वारा एक नया कन्वेयर सिस्टम लगाया, जिससे बंकर नम्बर 5 से पाइप कन्वेयर के लिए कैलसिंड डोलोमाइट का भी वहन संभव हो सका।
विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक आरएमपी-3 रतन मुखर्जी, महाप्रबंधक आरएमपी-3 रामपाल, महाप्रबंधक आरएमपी-3 सुषांता पाल एवं महाप्रबंधक आरएमपी-2 वी के ओगले उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विषेष अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
इनको मिला पुरस्कार
आरएमपी-2 के जवाहर लाल नेहरू समूह सम्मान प्राप्त करने वाले श्रमवीरों में अजीत कुमार एस. सहायक प्रबंधक यांत्रिकी, विलास कुमार झा, मास्टर टेक्नीशियन यांत्रिकी, पंकज कुमार एसीटी यांत्रिकी, डी आर दाष एसीटी यांत्रिकी, सूरज भान केरकेटटा सीनियर ओसीटी यांत्रिकी, महेंद्र कुमार रामटेके सीनियर ऑपरेटिव प्रचालन, बेनेडिक्ट एक्का सीनियर ऑपरेटिव प्रचालन, महेन्द्र कुमार एसीटी विद्युत एवं आरएमपी-3 के समूह में सम्मान प्राप्त करने वाले श्रमवीरो में प्रहलाद मौर्या, उप प्रबंधक विद्युत, कांत डी बलवीर, ओसीटी प्रचालन, राजेन्द्र सिंह, ओसीटी यांत्रिकी, सुधाकर, ओसीटी यांत्रिकी,राहुल कुमार, ओसीटी विद्युत, नवीन उइके, ओसीटी विद्युत के समूहों को सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक-स्टील जोन-2 के सहायक प्रबंधक विजय कुमार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक मती हर्षल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में के डी बघेल अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी, संदीप कुमार साहू, अषोक सिंह, मती जे मोनिका, पूरण साहू, नरेंद्र कुर्रे, मती कल्याणी साहू ने अपना योगदान दिया।