छत्तीसगढ़

10000 से अधिक बाहरी लोगो को कब बाहर करेगी प्रशासन

 

कवर्धा

10000 से अधिक बाहरी लोगो को कब बाहर करेगी प्रशासन

शहर में हुए झण्डा विवाद के बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम की धारा 3, 6 के अंतर्गत कार्यवाही कर सलमान और रेहान को जिला बदर किया जा रहा है वही दूसरी और मंत्री जी के निर्देश पर जिले के वनांचल क्षेत्रो में 10000 से अधिक रोहिंग्या और बंगलादेशियो को पट्टा वितरण और नगर पालिका द्वारा भी राशन कार्ड बनाया जा रहा जो कभी कबीरधाम के निवासी नही रहे है, जिनका जन्म ही यहां नही हुआ है
न ही यहां के किसी जगह पर वो काबिज रहे
जिले में लगतार सलमान और रेहान जैसे लोगो की बढ़ोतरी हो रही है ऐसे लोगो को यहाँ बसाया जारहा जो ऐसे लोगो को प्रशासन कब जिले से और प्रदेश से बाहर करेगी
जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से लगातार इस तरह की गतिविधियों की वृद्धि हुई है और ऐसे लोगो को यहां बसा कर इनको संरक्षण प्रदान किया जा रहा है

ऐसे लोग ही आज समाज और देश के लिए नुकसानदेह है ऐसे लोगो को तत्काल जिले से बाहर करना चाहिए जिससे कवर्धा में शांति स्थापित हो सके

ठाकुर पीयूष सिंह
जिला अध्यक्ष भाजयुमो
जिला कबीरधाम
9893055564

Related Articles

Back to top button