Uncategorized

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की बूथ बैठक कोरबा भँवर में सम्पन्न

रतनपुर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार एवं जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी जी के निर्देशन में रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सक्रियता से बूथ गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई लगभग ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरपालिका के वार्डो में यह बैठक एवं गठन की प्रक्रिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में जोरो से चल रही है, बूथ गठन मे 30 सदस्यों की टीम रहेगी जिसमे 10 पुरूष, 10 महिला एवं 10 युवाओ की टीम शामिल रहेगी

जो सरकार की योजना से लोगो को सीधे लाभ दिलाएगी, कांग्रेस पार्टी जनकल्याण हेतु संकल्पित है जिसका उद्देश्य हर उस हाथ को मजबूती देना है जो विकास से पीछे है इस हेतु बूथ गठन का निर्णय लिया गया, जिसमे नगर पालिका रतनपुर के वार्ड क्रमांक 01 कोरबा भंवर में इसकी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महिला, पुरुष एवं युवाओ की उपस्थिति रही जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, उपाध्यक्ष इल्याश कुरैशी,महामंत्री कमल सोनी, शत्रुहन सोनी, प्रवक्ता राजा रावत, मीडिया प्रभारी रवि रावत,सुधीर दुबे,जातीन मिश्रा, इशाहक बेग, अंजोरा सारथी,शर्मा पाव,धनी राम पाव,शिवकुमारी, शैलकुमारी, कौशिल्या पाव,राजकुमारी यादव, राजकुमारी ठाकुर,मुन्नी बाई, शिव यादव, संतोष धीवर, योगेश वैष्णव, कृष्णकुमार मरार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button