Uncategorized
बिलासपुर में लगे अन्तर्गत ग्राम पंचायत गतौरी में। अपने भाई के लम्बी आयु के लिए भाईदूज मनाईं ।

बिलासपुर में लगे अन्तर्गत ग्राम पंचायत गतौरी में।
अपने भाई के लम्बी आयु के लिए भाईदूज मनाईं
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। इस दिन बहनें भाई को टीका करती है, टीका करने के बाद आरती करती हैं, बदले में भाई गिफ्ट देते हैं। भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की मंगल कामना और लंबी आयु की प्रार्थना करती है हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेंरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!!