Uncategorized
आशीर्वाद फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा दिव्यांग के घर जाकर उनको दिवाली की बधाई शुभकामनाएं दी
जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसा में निवासी शिवम सिंह चंदेल जो दिव्यांग बालक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा उनके घर जाकर उनको दिवाली की बधाई शुभकामनाएं दी और साथ मे मिठाई,लाई,बतास,दीप,तेल,बाती के साथ कंबल व चादर दिया गया जिससे दिव्यांग युवक बहुत ही प्रसन्न हुआ और सदस्यों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया
शंकर अघिजा , सोमू श्रीवास्तव(प्रणय) , स्वर्णा गौरहा (वरिष्ठ समाजसेविका ) भाव्या शुक्ला उपस्थित रहे