खेल/Sports

टीम इंडिया के लिए खुलेंगे सेमीफाइनल के द्वार! इन 5 कारणों से न्यूजीलैंड को हरा सकता है अफगानिस्तान5The doors of the semi-finals will open for Team India! Afghanistan can beat New Zealand for these 5 reasons

अबुधाबी. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) अपने तीसरे मुकाबले में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 210 रन बनाए. टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 रन आंकड़ा छूआ. जवाब में अफगानिस्तान ने (India vs Afghanistan) 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस मैच से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे पहले टीम दोनों मैच हार चुकी है. 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच होना है. अगर अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीत लेती है तो टीम इंडिया अंतिम-4 में पहुंच सकती है. इन 5 कारणों से अफगानिस्तान

1-न्यूजीलैंड की ओर से अब तक सिर्फ मार्टिन गप्टिल ही अर्धशतक लगा सके हैं. यानी 3 मैच में टीम की ओर से सिर्फ एक अर्धशतक लगा है. केन विलियमसन को छोड़कर मध्यक्रम के पास इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव कम है. इसका फायदा अफगानिस्तान को मिल सकता है.

 

2-स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट भी झटका. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं, जो न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं.

यूएई में अफगानिस्तान के पास टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अधिक अनुभव है और उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है. टीम ने 36 में से 28 मुकाबले जीते हैं. यानी लगभग 78 फीसदी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 10 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी है और 7 में हार मिली. यानी टीम ने 70 फीसदी मुकाबले गंवाए हैं.

 

4-टी20 इंटरनेशनल में पहली बार अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी. ऐसे में कीवी बल्लेबाजों के पास अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी को खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. दूसरी ओर राशिद खान आईपीएल में केन विलियमसन के साथ हैदराबाद से खेलते हैं. यानी वे उनकी कमजोरियों को जानते हैं.

5-पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ दोनों मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. स्कॉटलैंड के खिलाफ गप्टिल ने 172 में से 93 यानी टीम के 54 फीसदी रन बनाकर टीम को संभाला. पाक के खिलाफ टीम सिर्फ 134 रन बना सकी थी. ऐसे में टॉस अगर अफगानिस्तान ने जीता तो न्यूजीलैंड के लिए बड़ा स्कोर करना आसान नहीं होगा.

 

 

Related Articles

Back to top button