छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीड़ित महिलाओं के प्रकरण का राज्य महिला आयोग तत्काल निराकरण करेगी… अनिला भेड़िया

दुर्ग l छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूरी टीम पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है इस दिशा में जनसुनवाई के माध्यम से लगातार प्रकरणों का निपटारा किया जा रहा है यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कही l दुर्ग जिला पंचायत भवन में आयोजित राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष के रूप में पहुंची कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज के जनसुनवाई में आए कुल 25 प्रकरणों में 19 प्रकरणों में उपस्थिति के बाद सुनवाई कर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया l वहीं 8 प्रकरणों के समाधान के बाद उसको समाप्त किया गया तीन तलाक का मामला भी आज के जनसुनवाई में आया जिसमें पीड़िता को कोर्ट जाने की सलाह दी गई जिला न्यायालय में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले में जिला न्यायालय को लिखा गया वही एक अन्य यौन उत्पीड़न मामले में 11 माह तक चालान पेश नहीं किए जाने पर एसपी को निर्देशित किया गया जिस पर एसपी द्वारा 1 सप्ताह के अंदर चालान पेश करने का आश्वासन दिया गया राज्य महिला आयोग की सदस्य ममता साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई में सिविल सेवा भर्ती अधिनियम में वाहन चालक के पद पर एकमात्र महिला को भर्ती नहीं लिया गया था जिसमें सिविल सेवा भर्ती अधिनियम 10 फरवरी 1997 के अनुसार उक्त भर्ती में 30% महिला आरक्षण का नियम है इस मामले में संबंधित विभाग को उक्त महिला अभ्यर्थी को तत्काल लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि आयोग के संज्ञान पर जगदलपुर पुलिस अधीक्षक आंध्र प्रदेश पुलिस अधीक्षक व दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं को राहत प्रदान की है l ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में जाकर पीड़ित लोगों की समस्या को सुना जाता है इसी तारतम्य में आज दुर्ग जिला पंचायत भवन में आयोग द्वारा जनसुनवाई रखा गया था जिसमें कुल 25 प्रकरण आए थे प्रकरण में पक्षकारों को तामिली एसपी ऑफिस के माध्यम से कराई गई थी प्रमुख प्रकरणों में हत्या बलात्कार संपत्ति विवाद दहेज प्रताड़ना विभागीय प्रताड़ना कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न घरेलू हिंसा सीधी सेवा भर्ती नियम में उल्लंघन सहित तीन तलाक के मामले आए हुए थे जिसका निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अनिला भेड़िया सदस्य डॉक्टर ममता साहू खिलेश्वरी किरण सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button