कोदो – कुटकी , रागी व धान उपार्जन तथा राजीव गाँधी किसान न्याय योजनान्तर्गत इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खाता धारक कृषक को सहकारी समितियों में पंजीयन कराना अनिवार्य
कोदो – कुटकी , रागी व धान उपार्जन तथा राजीव गाँधी किसान न्याय योजनान्तर्गत इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खाता धारक कृषक को सहकारी समितियों में पंजीयन कराना अनिवार्य
कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021
कवर्धा, 2 नवम्बर 2021। कोदो – कुटकी , रागी व धान उपार्जन तथा राजीव गाँधी किसान न्याय योजनान्तर्गत इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खाता धारक कृषक को सहकारी समितियों में पंजीयन कराना अनिवार्य है। कबीरधाम जिले के जिन किसानों का पूर्व वर्षों में धान उपार्जन के लिए पंजीयन हुआ था वे फसल ,रकबा में संशोधन करा सकते हैं । उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एम डी डड़सेना ने बताया कि यूनिफाइड फार्मर पोर्टल में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित है। कोदो – कुटकी , रागी व धान उपार्जन तथा राजीव गाँधी किसान न्याय योजनान्तर्गत इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खाता धारक कृषक को सहकारी समितियों में पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिन कृषकों का पूर्व वर्षों में धान उपार्जन हेतु पंजीयन हुआ था वे फसल / रकबा में संशोधन करा सकते हैं उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। जिन कृषकों के आधार कार्ड की एंट्री समितियों में नहीं हुई थी उनको एंट्री करानी होगी तभी संशोधन हो पायेगा। इसलिए सम्बंधित किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से आवेदन का सत्यापन करवा कर सहकारी समितियों में जमा कर नया पंजीयन अथवा संशोधन करा सकते हैं।