स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 2 से 5 नवम्बर तक कवर्धा प्रवास पर*

*स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 2 से 5 नवम्बर तक कवर्धा प्रवास पर*
*अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती की प्रेसवार्ता 3 नवम्बर को श्री जानकी रमण प्रभु देवालय कचहरी पारा कवर्धा में ।*
सहसपुर लोहारा
सहसपुर लोहारा ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है । उक्ताशय की जानकारी देते हुए शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी 02 नवम्बर से 05 नवम्बर तक कवर्धा प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान कवर्धा जिले के विभिन्न स्थानों पर दर्शन, दीक्षा, प्रवचन देंगे ।
स्वामी जी 2 नवम्बर को शांम 5 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर से रात्रि 9 बजे बोडला पहुंचेंगे, बोडला में मेघानन्द शास्त्री एवं ओमप्रकाश शर्मा के निवास पर पादुका पूजन पश्चात 10 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान, रात्रि 10:20 बजे श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय आगमन रात्रि विश्राम ।
3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 10:30 बजे तक प्रेसवार्ता श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय कवर्धा में सम्पन्न होगी, 10:30 से 12 बजे तक आरक्षित, श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय कवर्धा से प्रस्थान कर 12:30 बजे सुधीर केशरवानी के निवास में पादुका पूजन, 12:45 बजे रामकृपेश्वर उपाध्याय के निवास महावीर स्वामी चौक में पादुका पूजन, 1 बजे गणेश अग्रवाल (पिंचू) के नव निर्मित निवास में पादुका पूजन , 1:15 बजे कवर्धा से ग्राम दौजरी, हेतु प्रस्थान मानिक राम चंद्रवंशी एवं ग्रामवासियों के द्वारा पादुका पुजन , 2 बजे सोनबरसा में हरीश कश्यप एवं ग्रामवासियों द्वारा पादुका पूजन, 2:30 बजे सोनबरसा से उसलापुर हेतु प्रस्थान, 2:45 बजे उसलापुर आगमन आयोजक दिलीप वर्मा द्वारा आयोजित धर्मसभा में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम पश्चात 4:30 बजे उसलापुर से कवर्धा प्रस्थान श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय आगमन रात्रि विश्राम ।
*4 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ग्राम-परसवारा में डॉ पवन मिश्र के निवास पर पादुका पूजन, 9:30 बजे बिरकोना में मोतीराम चंद्रवंशी पुर्व विधायक के निवास में पादुका पूजन, 11: 30 बजे बिरकोना से श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय कवर्धा प्रस्थान, 11 बजे से 1 बजे तक आरक्षित, 1 बजे दुर्गेश देवांगन के निवास प्रस्थान उनके परिजनो से भेट व चर्चा तत्पश्चात, 1:30 बजे कवर्धा ध्वज प्रकरण स्थल निरीक्षण करने के बाद 2 बजे दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम , सहसपुर लोहारा हेतु प्रस्थान करेंगे , सहसपुर लोहारा में पण्डित देवदत्त दुबे के निवास श्री गुरु कृपा प्रसादम् में पादुका पूजन परिजनों से चर्चा पश्चात 3:30 बजे कवर्धा आगमन श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय में 3:30 से 5 बजे तक आरक्षित। शाम 5:30 बजे दीपदान श्री रामजानकीरमण प्रभु देवालय में। शाम 6 बजे से श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय के निवास शंकर भवन शांतिद्वीप कालोनी कवर्धा में पुर्णा रात्रि दीपावली महापुजन करेंगे, मध्य रात्रि में रात्रि 11:30 से 12:30 तक भगवती काली मंदिर ठाकुर पारा में भगवती कालरात्रि का जन्मोत्सव पूजन करेंगे ।*
5 नवम्बर को प्रातः 10 बजे श्री यदुनाथ गौशाला कवर्धा में गौ पूजन कार्यक्रम पश्चात 11 बजे कवर्धा से परमहंशी गंगा आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे ।