छत्तीसगढ़

1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी गीत शुकवार को भराथे मुंगेली बाजार विडियो सहित हो रहे है लांच

1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी गीत शुकवार को भराथे मुंगेली बाजार विडियो सहित हो रहे है लांच

जिले के डांसर जयकिशन निषाद और भारती ताम्रकार के नया एलबम मचा रहे है धूम

मुगेली जिले के उभरते हुए कलाकार जयकिशन निषाद का नया छत्तीसगढ़ी एलबम इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शुकवार के भराथे मुंगेली बाजार के बैनर तले बने इस मनमोहक और सादगी से भरपूर एलबम में एक बार फिर जय किशन और भारती ताम्रकार ने अपने हँसमुख अंदाज, दीवानगी से भरपूर अभिनय और चुलबुले रंगरूप से सबको मनमोहित कर दिया है।
इस कर्णप्रिय गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है जिले के नई युवा गायक कोमल देवांगन, कामनी साहू और डिलेश्वर साहू ने इसे मनमोहक और सुरीले धुनों से पिरोया है। रिलीज के पहले दिन से ही पसंद किए जा रहे इस एलबम में जयकिशन निषाद और भारती ताम्रकार ने युवाओं के दिलों को फिर से जीत लिया है जिले के उपर बना शुकवार को भराथे ओ मुंगेली बाजार लोगों ने यह गीत को काफी प्रसंद कर रहे है। वैसे आपको बता दें कि इस गीत को कोमल देवांगन और कामनी साहू ने स्वर दिया है इसके निर्माता हैं- एम एस स्टूडियों पांडातराई कबीरधाम, लेखक डिलेश्वर साहू, कैमरा मेन नितिश वर्मा, होरिल साहू, गौरव पटेल है।

मनीष नामदेव 7000370090

Related Articles

Back to top button