आज होगा दुर्ग जिला पंचायत भवन में जनसुनवाई के माध्यम से कुल 26 प्रकरणों का निपटारा… ममता साहू
दुर्ग – महिला आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में जाकर पीड़ित लोगों की समस्याओ को सुना जाता है इसी तारतम्य में आज दुर्ग के जिला पंचायत भवन में जनसुनवाई रखा गया है यह बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य ममता साहू ने कही दुर्ग जिला पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में प्रकरणों के निराकरण के लिए दुर्ग पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य ममता साहू ने दुर्ग सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग को जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न प्रकरणों का निपटारा करना है जिसमें कुल 26 प्रकरण हैं प्रकरण में पक्षकारों की तामिली एसपी ऑफिस के माध्यम से कराई जाती है प्रमुख प्रकरण में हत्या बलात्कार संपत्ति विवाद विभागीय प्रकरण कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न घरेलू हिंसा सीधी सेवा भर्ती नियम में उल्लंघन सहित अन्य प्रकरण आए हुए हैं अब विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष है जिनकी न्याय पीठ में डॉक्टर ममता साहू सदस्य राज्य महिला आयोग खिलेश्वरी किरण सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा आज पीड़ित लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी जिनका निपटारा भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि श्रृंखला यादव मामले में आरोपी के बालिग और नाबालिग में मात्र 6 दिन का अंतर होने के कारण कुल 14 सौ लोगों के द्वारा हस्ताक्षर लेकर आरोपी को नाबालिग का लाभ न दिया जाए ऐसी मांग राज्य महिला आयोग से की गई है इसके अलावा जिला न्यायालय दुर्ग में कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न की शिकायत भी की गई है महिला आयोग की सदस्य ममता साहू में बताया कि राज्य महिला आयोग के संज्ञान पर जगदलपुर पुलिस अधीक्षक आंध्र पुलिस अधीक्षक व दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की है जिससे पीड़ित महिलाओं को राहत मिली है भविष्य में भी आयोग के माध्यम से पीड़ित लोगों को लाभ मिलता रहे इसी दिशा में आयोग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है