छत्तीसगढ़

महिलाओं की आड़ में कर रहे थे गांजे की तस्करी They were smuggling ganja under the guise of women

 

**41.635 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे*
*महिलाओं की आड़ में कर रहे थे गांजे की तस्करी*

*अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर व हूंडई सेंट्रो कार के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार*

*अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 832700 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त हुंडई सैंटरो कार कीमती 200000 रुपये

 

 

*02 नग मोबाइल फोन कीमती ₹10000*

*कूल 1042700 रुपये का मसरुका जप्त*

*थाना कुकदुर जिला कबीरधाम*
दिनांक 01.11. 2021 को थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक हुंडई सेंटरो कार क्रमांक MP20 AF 4207 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा पंडरिया की ओर से बजाग शहडोल की ओर परिवहन करते ले जा रहा है उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है की युक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी लव कुमार कवर थाना कुकदुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक की हेतु नाकाबंदी पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया जिस पर लव कुमार कवर प्रभारी थाना कुकदुर द्वारा अपने हमराह स्टाफ के साथ पोलमी चेक पोस्ट में नाकाबंदी पॉइंट लगाया जा कर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग की गई कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताए गए जानकारी अनुसार एक हुंडई सेंटरो कार क्रमांक MP20AF4207 मैं सवार 4 संदिग्ध व्यक्तियों 01.गंगाराम पिता लखन लाल यादव उम्र 57 वर्ष ग्राम गोवारी थाना देहात जिला दमोह मध्य प्रदेश 02. यशवंत सिंह ठाकुर पिता भूपत सिंह उम्र 41 वर्ष वार्ड नंबर 3 फुटेरा काली दमोह मध्य प्रदेश 03. सुश्री सुषमा बाई पिता सहदेव बढ़ई उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 36 बिजली ऑफिस के सामने धनुपाली संबलपुर उड़ीसा 04. पुनी हंस पति चैतन्य उम्र 37 वर्ष ग्राम टी एफ कॉलेज रोड धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा दमोह मध्य प्रदेश की ओर जाना बताया तथा वाहन की तलाशी लेने पर कार मे बैगों में भरकर 41.635किलो गांजा रखा हुआ पाया गया जिस के संबंध में वाहन में सवार व्यक्ति से पूछने पर युक्त गांजा को उड़ीसा से दमोह MP बिक्री किए जाने हेतु ले जाना पाया गया उक्त आरोपीगण से 34 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजन 41.635 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन ₹832700 एवं एक हुंडई सेंट्रो कार क्रमांक MP20AF4207 कीमती करीबन ₹200000 2 नग मोबाइल फोन कीमती ₹10000 कुल जुमला करीबन 1042700 रुपए को जप्त किया गया उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्रीमति मनीषा ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री नरेंद्र कुमार वेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश में थाना कुकदुर के स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया l

Related Articles

Back to top button